घर बैठे अपने बढ़ते वजन के लिए करें ये काम, जल्द ही बर्न होगी कैलोरी

घर बैठे अपने बढ़ते वजन के लिए करें ये काम, जल्द ही बर्न होगी कैलोरी

सेहतराग टीम

कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है। इसकी वजह से लोग अपने घरों में ही रहने को मजबूर हैं। क्योंकि लोग जितना सोशल डिस्टेंसिंग रखेगें उतन ही कोरोना वायरस कम फैलेगा। ऐसी स्थिति में लोग ना तो घूम पा रहे हैं, ना खेल पा रहे हैं और ना ही जिम जा पा रहे हैं। ये सब नहीं कर पाने से लोगों का वजन काफी बढ़ रहा है। ऐसे में घर बैठे कर भी क्या सकते है। खाना खाकर सोने से वजन तो बढ़ेगा ही, लेकिन आज हम आपको बताएगें कि घर में रहते हुए कैसे अपने वजन को कंट्रोल करें-

पढ़ें- कोरोना वायरस की हर जानकारी और मदद के लिए यहां देखें राज्यवार हेल्पलाइन नंबर

रनिंग अप-स्टेयर्स

क्या आपको पता है कि आप सीढ़ियां चढ़कर भी तेजी से अपनी कैलोरीज बर्न कर सकते हैं? जी हां, दौड़ते हुए सीढ़ियां चढ़ना भी एक फुल बॉडी वर्कआउट है, जिसमें आप तेजी से कैलोरीज बर्न करते हैं। अगर आपके घर पर थोड़ी लंबी सीढ़ियां हैं, तो आप इसे ट्राई कर सकते हैं, जिससे आपको इसका कोई नुकसान न हो...

  • अगर तेजी से कैलोरीज बर्न करना चाहते हैं, तो सीढ़ियों को तेज गति से दौड़कर चढ़ें।
  • इसके लिए लंबी सीढ़ियां होनी चाहिए जिससे आपको एक्सरसाइज के बीच में ब्रेक न लेना पड़े।
  • सीढ़ियां चढ़ते हुए बॉडी के बैलेंस का और स्टेप का ध्यान रखें। ऐसा न हो कि आप फिसलकर या पांव आधी सीढ़ियों पर पड़ने से गिर जाएं।
  • अगर आपके घर की सीढ़ियां छोटी हैं, तो भी कोई बात नहीं। आप उनपर कई राउंड्स में यह एक्सरसाइज कर सकते हैं। लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि जिस तेजी से आप सीढ़ियां चढ़ रहे हैं, उससे कम स्पीड से उतरें क्योंकि ग्रेविटेशनल फॉर्स के चलते आप गिर भी सकते हैं।
  • सीढ़ियां चढ़ते हुए सामने की तरफ देखने की जगह सीढ़ियों की तरफ देखें, जिससे आप स्टेप्स न मिस करें और पैर सही जगह रखें।
  • बेहतर होगा कि आप इसे करते वक्त रनिंग या स्पोर्ट्स शूज पहनें क्योंकि चप्पल वगैरह में आप स्पीड से सीढ़ियां नहीं चढ़ पाएंगे।
  • ध्यान दें कि सीढ़ियां बहुत ऊंचाई वाली न हों, वरना आपके लिए इसे जल्दी-जल्दी लांघ पाना मुश्किल होगा और गिरने के चांस रहेंगे।

बर्पीज

  • बर्पीज एक हाई इंटेसिटी एक्सरसाइज है, जिसे करने के लिए काफी एनर्जी की जरूरत पड़ती है। यह वजह है कि यह एक्सरसाइज कैलोरीज भी बहुत तेजी से बर्न करती है।
  • सबसे पहले जमीन में सीधे खड़े हो जाएं, अब घुटनों को मोड़ते हुए और आगे की तरफ झुकते हुए जमीन पर तेजी से बैठें।
  • इस तेजी के साथ पैरों को पीछे ले जाएं और पुशअप्स वाली पोजिशन में आ जाएं।
  • अब बॉडी के अगले हिस्से को नीचे ले जाते हुए जमीन पर सीने को टच करें और फिर तेजी से हाथ के पंजो पर जोर लगाते हुए बॉडी को उठाएं।
  • घुटनों को मोड़ते हुए दोबारा पैरों को आगे लाएं और बैठने की पोजिशन बनाएं। अब इसी तेजी के साथ खड़े हो जाएं।

 

इसे भी पढ़ें-

कोरोना के इलाज को लेकर अच्छी खबर, भारत में वैक्सीन का ट्रायल जल्द होगा शुरू

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।